भारत में नौकरी के लिहाज से टेक कंपनियों में सैप सबसे अच्छी, पांचवें नंबर पर ISRO

Wednesday, Dec 18, 2019 - 03:42 PM (IST)

बेंगलुरु: भारत में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नौकरी करने के लिहाज से सैप सबसे अच्छी कंपनी मानी जा रही है। कर्मचारियों की रेटिंग और समीक्षा के आधार पर उसे यह स्थान मिला है।



वैश्विक रोजगार वेबसाइट इनडीड ने शीर्ष रैंकिंग कार्यस्थल के लिए वर्तमान एवं पूर्व कर्मचारियों के बीच अध्ययन किया था। सैप के बाद एडोब , वीएमवेयर और माइक्रोसॉफ्ट देश में काम करने के लिए शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनियां हैं। भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन (इसरो) को इस सूची में पांचवें पायदान पर रखा गया है। पिछले साल सूची में वह 10वें पायदान पर थी। 

ई - कॉमर्स कंपनियां मिंत्रा , पेटीएम और फ्लिपकार्ट और आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) एवं एमफैसिस उन कुछ भारतीय कंपनियों में हैं जिन्हें इस सूची में रखा गया है। इनडीड ने बयान में कहा कि इसके अलावा , प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शीर्ष 15 कार्यस्थलों में सिस्को , आईबीएम , एप्पल , एमडॉक्स और जेनपैक्ट शामिल हैं। इनडीड के 2019 के सर्वेक्षण में बताया गया कि भारत में अधिकांश नौकरी तलाशने वाले (97 प्रतिशत) रोजगार के नए अवसर पर विचार करते समय नियोक्ता कंपनी की साख पर ध्यान देते हैं।

Anil dev

Advertising