भारत- इसराईल ने मध्यम रेंज की मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया

Wednesday, Jan 06, 2021 - 10:52 AM (IST)

यरूशलम: भारत और  इसराईल ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया। दोनों देशों ने अपनी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से इस प्रणाली को विकसित किया । इसका मकसद शत्रु विमान से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करना है। इसराईल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI ) ने  कहा कि यह परीक्षण पिछले सप्ताह एक भारतीय परीक्षण केंद्र में किया गया। MRSAM सतह से हवा में मार करने वाली एक उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जो विभिन्न ‘एरियल प्लेटफॉर्म' से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है।

 

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह शत्रु विमान को 50-70 किलोमीटर की दूरी से मार गिरा सकती है। IAI और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इसे संयुक्त रूप से   इसराईल और भारत की अन्य रक्षा कंपनियों के साथ साझेदारी करके विकसित किया है। MRSAM का इस्तेमाल भारतीय सेना की तीनों शाखाओं और इजराइल रक्षा बलों (IDF) द्वारा किया जाएगा। प्रणाली में उन्नत रडार, कमांड एवं नियंत्रक, मोबाइल लॉन्चर और अत्याधुनिक आरएफ अन्वेषक के साथ इंटरसेप्टर है।

 

IAI के अध्यक्ष एवं सीईओ बोज लेवी ने कहा, ‘‘ MRSAM वायु एवं मिसाइल रक्षा प्रणाली एक अत्याधुनिक, अग्रणी प्रणाली है, जिसने विभिन्न खतरों के खिलाफ अपनी उन्नत क्षमताओं को एक बार फिर से साबित किया है। वायु रक्षा प्रणाली का ‘ट्रायल' भी एक जटिल अभियान रहा और कोविड-19 की वजह से चुनौतियां और बढ़ गईं।'' आईएआई ने कहा कि इजराइली विशेषज्ञों और भारतीय वैज्ञानिकों तथा अधिकारियों ने परीक्षण में भाग लिया और इसे देखा।  

Tanuja

Advertising