ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'भारत खुला है', लोग बोले- यह कभी बंद नहीं हो सकता

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को किसानों ने भारत बंद बुलाया था। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक किसानों के बुलाए गए भारत बंद में जहां लोगों को भारी यातायात का सामना करना पड़ा। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग किसानों के हक में दिखे तो कुछ ने कहा कि भारत बंद नहीं बल्कि खुला है। सोशल मीडिया पर #भारतखुलाहै' और #भारतबंद दोनों ही ट्रेंड कर रहे हैं।

PunjabKesari

लोगों ने इन दोनों हैशटैग के साथ अपने-अपने शहरों की तस्वीरें शेयर कीं और वहां के हालात दिखाए। कुछ लोगों ने लिखा कि भारत बंद नहीं हो सकता, यह खुला है क्योंकि हम बंद के सपोर्ट में नहीं हैं। वहीं भारत बंदद का गोवा में असर देखने को नहीं मिला।

PunjabKesari

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में सार्वजनिक परिवहन और रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है। बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान खुले हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यहां कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है और जनजीवन सामान्य है।''

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News