भ्रष्टाचार को खत्म करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता: मोदी

Wednesday, Dec 14, 2016 - 11:15 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उन्होंने देश की व्यवस्था को कालाधन और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के काम को अपने एजेंडे में काफी उंचे स्थान पर रखा है। मोदी ने साथ में यह भी कहा कि सरकार देश में रोजगार व स्व-रोजगार के अवसरों के सृजन में तेजी लाने के प्रयास कर रही है। 

नकद रहित अर्थव्यवस्था
मोदी ने कुआलालंपुर में आयोजित एकोनामिक टाइम्स एशियन बिजनेस लीडर्स कानक्लेव 2016’ को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत फिलहाल आर्थिक बदलाव से गुजर रहा है, हम अब डिजिटल और नकद रहित अर्थव्यवस्था की आेर बढ़ रहे हैं।’ सम्मेलन को मलेशियाई समकक्ष नजीब रज्जाक ने भी संबोधित किया। देश में 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी के आठ नवंबर अपने फैसले के संदर्भ में मोदी ने कहा, ‘इस समय कालाधन तथा भ्रष्टाचार से व्यवस्था को मुक्त करने का काम मेरे एजेंडे में बहुत ऊपर है।’  

स्व-रोजगार के अवसर
उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक प्रक्रिया एेसी गतिविधयों की आेर आगे बढ़ी हैं जो रोजगार या स्व-रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि अधिक-से-अधिक एफडीआई आकर्षित करने के लिए कई पहल किए गए हैं और इस दिशा में उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि वस्तु एवं सेवा कर को लागू करने के लिए संविधान में संशोधन किए गए हैं और इसे संसद की मंजूरी मिल गई है तथा इसके 2017 से लागू होने की उम्मीद है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सें  अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में व्यापक सुधार होंगे। 

Advertising