नेपाल को भारत का एक और तोहफा,  विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए दिए 26.6 करोड़

Friday, Feb 19, 2021 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत ने नेपाल में वीरवार को शुरू हुए एक माध्यमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए 26.6 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है। श्री कांति भैरव माध्यमिक विद्यालय के तीन मंजिल के भवन में 30 कक्षाएं, पुस्तकालय और प्रयोगशालाएं, शौचालय और फर्नीचर भी होगा। 

 

दरअसल वीरवार को स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की इस विद्यालय के निर्माण के लिए तकनीकी सुविधा उपलब्ध करवाएगा। 51.8 करोड़ रुपये की कुल लागत से छह माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण के लिए भारतीय दूतावास और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण की केंद्रीय स्तरीय परियोजना कार्यान्वयन इकाई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। 

 

छह स्कूलों में से चार काठमांडू जिले में स्थित हैं, जबकि दो कावरे जिले में हैं । भारत सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक विरासत और आवास क्षेत्रों में पुनर्निर्माण परियोजनाओं के लिए कुल 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया है। 

vasudha

Advertising