भारत को साबित करना होगा कि पूर्वोत्तर राज्यों में अवैध शरणार्थी बांग्लादेशी हैं: गौहर रिजवी

Friday, Oct 05, 2018 - 11:52 PM (IST)

कोलकाता: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के विशेष सलाहकार गौहर रिजवी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को साबित करना होगा कि पूर्वोत्तर राज्यों में अवैध शरणार्थी बांग्लादेशी हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में अवैध शरणार्थियों के मामले पर विवाद एक प्रमुख मुद्दा बन गया है और कुछ राज्यों ने असम की भांति राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) बनाने की मांग की है।

रिजवी ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-ईस्ट’ में बातचीत सत्र के दौरान कहा, ‘वर्तमान में वे (जिनके नाम एनआरसी की सूची में शामिल नहीं है) भारत के नागरिक हैं और भारत को साबित करना चाहिए कि वे बांग्लादेश के नागरिक हैं भारत के नहीं।’ रोहिंग्याओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘हमें पूर्वोत्तर भारत में रोहिंग्या समुदाय के लोगों और अवैध शरणार्थियों के बीच पहचान करनी होगी। दोनों मामले बेहद अलग हैं।’ उन्होंने कहा कि रोहिंग्याओं को जातीय सफाए के तौर पर म्यामां से जानबूझ कर निकाला गया जो स्वीकार्य नहीं है।’

shukdev

Advertising