भारत का नेपाल को एक और उपहार: कोशी प्रांत में दो मॉड्यूलर पुल सौंपे

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 12:10 PM (IST)

International Desk: भारत और नेपाल ने कोशी प्रांत में नयी दिल्ली की वित्तीय सहायता से निर्मित दो पुलों का बुधवार को संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘भारत ने बारिश से बाधित महत्वपूर्ण सड़क अवसंरचना के पुनर्निर्माण और सितंबर 2024 की बाढ़ के बाद संपर्क को मजबूत करने के लिए अनुदान सहायता के तहत नेपाल को 10 पूर्वनिर्मित इस्पात पुल उपलब्ध कराने का वादा किया है।''

 

नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव और नेपाल के भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन मंत्री देवेंद्र दहल ने यहां एक कार्यक्रम में कोशी प्रांत के इलम जिले में पुवा खोला नदी पर 48.8 मीटर लंबे मॉड्यूलर पुल का उद्घाटन किया। इसी तरह, श्रीवास्तव और दहल ने पंचथर जिले में हेवा खोला नदी पर बने 70 मीटर लंबे मॉड्यूलर पुल का भी उद्घाटन किया। यह नेपाल में स्थापित किया गया इस प्रकार का सबसे लंबा पुल है, जो कोशी प्रांत के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों को जोड़ता है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में संपर्क सुविधा बेहतर बनाने के लिए तीन अन्य पुल पहले ही बनाए जा चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News