भारत को मिल गई दूसरी सानिया मिर्जा! अब ये 16 साल की युवा खिलाड़ी करेगी बड़े-बड़े दिग्गजों का सामना

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत को टेनिस में सानिया मिर्जा जैसी दिग्गज खिलाड़ी देने के बाद अब एक और चमकता हुआ सितारा मिल सकता है। सानिया मिर्जा, जिन्होंने डबल्स में वर्ल्ड नंबर 1 का दर्जा हासिल किया और सिंगल्स में भी वर्ल्ड रैंकिंग में 27वें स्थान तक पहुंची थीं, अब देश की उभरती हुई युवा प्रतिभा माया राजेश्वरन रेवती को भारत की नई उम्मीद मान रही हैं।

सानिया मिर्जा ने माया को बताया भविष्य...

पीटीआई से बातचीत में सानिया मिर्जा ने भारत की दो युवा खिलाड़ियों- श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति और माया राजेश्वरन रेवती- का नाम लिया। उन्होंने कहा कि श्रीवल्ली उम्र में माया से बड़ी हैं, लेकिन माया में ज्यादा संभावनाएं नजर आती हैं। सानिया ने कहा, "काफी समय बाद ये सवाल सामने आया है कि मेरे बाद भारत की अगली टेनिस स्टार कौन होगी। मुझे खुशी है कि अब 15-16 साल की लड़कियां भी इस लेवल पर पहचान बना रही हैं। माया को उसी के एज ग्रुप में खेलने देना चाहिए, ताकि उसका सही विकास हो सके।"

Billie Jean King Cup में शानदार प्रदर्शन

सानिया ने साल की शुरुआत में हुए Billie Jean King Cup टूर्नामेंट का जिक्र करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत की महिला खिलाड़ियों ने शानदार जज़्बा दिखाया। श्रीवल्ली समेत बाकी लड़कियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे भारत के टेनिस भविष्य को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

कौन हैं माया राजेश्वरन रेवती?

माया राजेश्वरन रेवती भारत की 16 साल की युवा टेनिस खिलाड़ी हैं, जो फिलहाल जूनियर लेवल पर खेल रही हैं। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) की जूनियर रैंकिंग में उन्होंने तेजी से सुधार किया है। साल 2024 में माया की रैंकिंग 92 थी, लेकिन अब सितंबर 2025 तक यह बढ़कर 55 हो चुकी है। अगस्त में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 54 भी हासिल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News