रंग लाई मोदी-ट्रंप की दोस्ती, NSG पर भारत ने चीन को दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः चीन शुरू से ही भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में सदस्यता को लेकर अड़गा डालता आया है। वहीं अब भारत को इसकी जरूरत भी नहीं है। दरअसल अमेरिका ने हाल ही में पिछले हफ्ते भारत को विशेष रणनीतिक कारोबारी साझेदार देश (एसटीए-1) का दर्जा दिया है। एसटीए-1 का दर्जा मिलने के बाद अब भारत एनएसजी का सदस्य बने बिना ही अमेरिका से संवेदनशील हथियार व उच्च तकनीकी हासिल कर सकता है। हालांकि विदेश मत्रालय के अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि एनएसजी में शामिल होने के लिए भारत की ओर से कोशिश जारी रहेगी।
PunjabKesari
अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि अमेरिका एनएसजी का सबसे अहम सदस्य है और संवदेनशील तकनीकी के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार की निगरानी का सबसे बड़ा समर्थक देश भी है, ऐसे में उसकी तरफ से भारत को एसटीए-1 दर्जा मिलने से एनएसजी की सदस्यता का दावा करने मेें आसानी होगी।

PunjabKesari उल्लेखनीय है कि भारत लंबे समय से एनएसजी का सदस्य बनने की दावेदारी पेश कर रहा है लेकिन हर बार चीन ने ही इसमें रोड़ा अटकाया। जबकि एनएसजी में शामिल 48 में से अन्य सभी सदस्य भारत की दावेदारी के पक्ष में हैं। दरअसल चीन चाहता है कि भारत के साथ पाकिस्तान भी एनएसजी में शामिल हो लेकिन अन्य देशों के सदस्य ये नहीं चाहते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News