भारत ने नेपाल के विभिन्न स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों को 35 एम्बुलेंस और 66 स्कूल बसें कीं गिफ्ट

Monday, Apr 15, 2024 - 01:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. काठमांडू में भारतीय दूतावास ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे नेपाल के विभिन्न जिलों में फैले विभिन्न संगठनों को 35 एम्बुलेंस और 66 स्कूल बसें उपहार में दीं। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के वित्त मंत्री बर्षमान पुन की मौजूदगी में वाहनों की चाबियां सौंपीं।


भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने कहा- सौंपे गए 101 वाहनों में से दो भूकंप प्रभावित जाजरकोट और पश्चिम रुकुम जिले को दिए गए हैं। यह भेंट भारत की एक दीर्घकालिक पहल का हिस्सा है और दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी को रेखांकित करती है। इसका उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना और आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।


नेपाल के वित्त मंत्री पुन ने भारत सरकार के सहयोग से नेपाल में चलाई जा रहीं विकास परियोजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध तथा द्विपक्षीय रिश्ते और मजबूत होंगे। 

Parminder Kaur

Advertising