मोदी-मार्केल का सांझा बयान- एक दूसरे के लिए ही बने हम

Wednesday, May 31, 2017 - 11:50 AM (IST)

बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-जर्मन संबंधों में गति लाने और आर्थिक संबंधों में बड़ी छलांग की वकालत की। पी.एम नरेंद्र मोदी ने चांसलर एंजेला मर्केल के साथ साझा बयान में कहा कि हम एक दूसरे के लिए ही बने हैं।  मर्केल से बातचीत के दौरान व्यापार, कौशल विकास, साइबर सुरक्षा और आतंकवाद जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद मोदी ने यह टिप्पणी की। जर्मनी भारत को हमेशा एक शक्तिशाली, तैयार और सक्षम साझेदार के रूप में पाएगा। 

वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने साइबर राजनीति, विकास पहलों, सतत शहरी विकास, क्लस्टर प्रबंधकों का सतत विकास एवं कौशल विकास, डिजिटलीकरण के क्षेत्र में सहयोग, रेल सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग, व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा और भारत-जर्मन केंद्र पर लगातार सहयोग पर एक संयुक्त उद्देश्य घोषणा-पत्र पर भी दस्तखत किए। पीएम मोदी ने जर्मनी के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों का रोडमैप तैयार करने के लिए  मर्केल के साथ चौथे चरण की भारत-जर्मनी अंतर सरकारी वार्ता की।


  

Advertising