असहिष्णुता की अमेरिकी रिपोर्ट का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Tuesday, May 03, 2016 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली: यूएस कमीशन फॉर इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम की रिपोर्ट कहती है कि 2015 में भारत में असहिष्णुता बढ़ी। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया भारतीय नेताओं के कारण धार्मिक हमलों की संख्या बढ़ी। इस रिपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अगुवाई वाले भारतीय विदेश मंत्रालय का कड़ा जवाब आया है।
 
 
विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी आयोग की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा कि रिपोर्ट भारतीय संविधान और समाज ही नहीं समझ पाई। रिपोर्ट बनाने वाले लोगों को इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि भारतीय लोगों को संविधान ने सारे अधिकार दे रखे हैं। 
 
Advertising