भारत, फ्रांस की वायुसेनाएं सोमवार से करेंगी संयुक्त अभ्यास

Saturday, Jun 29, 2019 - 09:36 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत और फ्रांस की वायुसेनाएं एक से 12 जुलाई तक फ्रांस के मोंट दे मारसन में एक संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेंगी। वायुसेना के मुताबिक इसमें राफेल, मिराज 2000, सुखोई 30 जैसे लड़ाकू विमानों की भागीदारी भी देखने को मिलेगी।

यहां स्थित फ्रांसीसी दूतावास के एक बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच हिंद-प्रशांत सहयोग के तहत यह ‘‘गरूड़ अभ्यास'' एक से 12 जुलाई 2019 तक होगा। भारतीय वायुसेना के बयान के मुताबिक इस अभ्यास में उसकी भागीदारी से अनुभवों का आदान-प्रदान भी होगा। यह छठा गरूड़ अभ्यास है। गरूड़ पांच जून 2014 में जोधपुर स्थित वायुसेना अड्डा पर हुआ था।

 

Pardeep

Advertising