आंकड़ों से समझिए Corona Virus का खेल, चौथी स्टेज पर पहुंचा तो रोक पाना बेहद मुश्किल

Thursday, Mar 19, 2020 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना महामारी (Corona Mahamari)  से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8593 हो गई है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 15,123 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दुनिया भर में फिलहाल 206,250 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है । देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 169 हो गई। जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर मुमकिन तैयारी कर रही हैं। भारत में कोरोना अभी दूसरे स्टेज पर है। अगर ये तीसरी या चौथी स्टेज पर पहुंच गया तो इसे रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा और स्थिति बेहद गंभीर हो जाएगी।  

कोरोना वायरस के किस स्टेज पर क्या असर

 

  • पहली स्टेज में कोरोना वायरस से संक्रमित वो लोग थे, जो विदेश यानी चीन, इटली जैसे देशों की यात्रा करके आए हैं।
  • दूसरा स्टेज में संक्रमित व्यक्ति से उनके बहुत करीबियों तक यानी परिवार-दोस्तों में फैलता है। इसमें कम्युनिटी इन्फेक्शन (Community Infection) नहीं होता।
  • तीसरे स्टेज में जब संक्रमित शख्स दूसरों के संपर्क में आते हैं तो इस कदम से यह कम्युनिटी में स्प्रेड हो जाता है। यानि कि जहां संक्रमित व्यक्ति रहता है वहां एक जगह आसपास सबमें यह वायरस फैलने लगता है। 
  • चौथी स्टेज में कोरोना वायरस इतना फैल चुका होगा कि इसे रोक पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इसका अंत कब होगा, नहीं पता। चीन के बाद इटली में यही हो रहा है।



 

कोरोना वायरस महामारी का तीसरा और चौथ स्टेज भयावह


बता दें कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) का तीसरा चरण शुरू हुआ तो इसका प्रसार कम्युनिटी लेवल (Community level) पर होना शुरू हो जाएगा। जबकि, चौथे चरण में संक्रमण महामारी का रूप ले सकती है। चीन और इटली जैसे देशों में कोरोना वायरस भयावह चरण में पहुंच चुका है। जानकारों के मुताबिक सरकार को तेजी से कदम उठाना होगा, नहीं तो हम स्टेज-3 में चले जाएंगे। वहीं लोगों को भी इसके प्रति सतर्क होना होगा और कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम काफी हद तक लोगों के हाथ में भी है।

भारत के लिए अगले 30 दिन अहम


देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आगामी 30 दिन बेहद अहम साबित होने वाले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के विशेषज्ञों ने इस तथ्य पर जोर दिया है। ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने चेताते हुए कहा है कि देश कोरोना वायरस के खतरे के दूसरे चरण से गुजर रहा है। जिसके बाद शीघ्र नियंत्रण के लिए तेज कोशिशें जरूरी हो गई है। भारत सरकार पूरी कोशिश में है कि इसे दूसरी स्टेज से पार न जाने दिया जाए। अगर शीघ्र स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो तीसरा चरण स्थिति को और भी बिगाड़ सकता है। प्रो. भार्गव के मुताबिक सरकार के पास संक्रमण फैलने या इसे नियंत्रित करने के लिए 30 दिन हैं और आगे यह अहम साबित होने वाले हैं। सरकार को संक्रमण को नियंत्रित करने और covid 19 की रोकथाम के लिए सामुदायिक स्तर पर तत्परता दिखाने की जरूरत है। 

 

 

 


 

Anil dev

Advertising