कोरोना पर लगी लगाम! लगातार दूसरे दिन नए मामलों में आई कमी, 1059 लोगों की मौत

Saturday, Feb 05, 2022 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना लगाम लगती दिखाई दे रही हैं। लगातार दूसरे दिन नए मामलों में कमी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,27,952 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2,30,814 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं तो 1,059 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 01 हजार 114 हो गई है।
 

 वहीं, अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4,20,80,664 मामले मौजूद हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 13,31,648 है। इसके अलावा कुल रिकवरी की बात करें तो आंकड़ा 4,02,47,902 रहा, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 7.98 प्रतिशत है। 
 
बता दें कि  शुक्रवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,49,394 नए मामले सामने आए थे। यह आंकड़ा गुरवार के मुकाबले 13 प्रतिशत कम था। ऐसे में लगातार दो दिनों से कोविड-19 के मामलों में कमी देखी जा रही है। वहीं, गुरुवार को 1,72,433  नए मामले सामने आए थे। 

 

Anu Malhotra

Advertising