भारत ने ट्यूनीशिया में आतंकी हमले की निंदा की

Saturday, Jun 29, 2019 - 12:48 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने ट्यूनीशिया में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और कहा कि वह आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में ट्यूनीशिया की सरकार तथा वहां की जनता के साथ ‘एकजुटता' से खड़ा है।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘भारत ट्यूनीशिया में हालिया आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। हम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। भारत आतंकवाद के खिलाफ ट्यूनीशिया की लड़ाई में वहां की सरकार और लोगों के साथ खड़ा है।''

ट्यूनीशिया की राजधानी में गुरुवार रात हुए दो विस्फोटों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हो गये थे। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा ही आतंकवाद का विरोध किया है और ‘‘आतंकवाद के सभी रूपों और गतिविधियों को खारिज किया है''। वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीमा पार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कारर्वाई करने का आग्रह करता है।

 

Pardeep

Advertising