आपत्ति करता रह गया चीन: सेना ने एलएसी पर पूरा किया पाइपलाइन का काम

Monday, Nov 07, 2016 - 05:01 PM (IST)

 लेह: लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल पर पाइप लाइन के काम को लेकर चीन लगातार विरोध करता रहा है। भारतीय सेना ने चीन की आपत्ति को दरकिनार करते हुए सिंचाई के लिए पाइप बिछाने का काम पूरा कर लिया। लद्दाख के लेह से 250 किलोमीटर दूर डेमचोक गांव में इस पाइप लाइन से ग्रामीणों को पानी पहुंचाया जाएगा। गौरतलब है कि चीन की पीपल्स आम्र्ड फोर्स ने इस काम को लेकर आपत्ति दर्ज की थी। वहीं इस बार पीपल्स लिबरेशन आर्मी की जगह पीपीएफ के अमले ने डेमचोक इलाके में फाइबर रिइंफोस्र्ड प्लास्टिक हट बनाने की भी कोशिश की थी, जिसे सेना की आईटीबीपी ने नाकाम कर दिया था।

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार सेना के इंजीनियर पानी की पाइन लाइन बिछाने में लगे थे कि तभी चीन की पीपीएफ का एक दस्ता आया और उसने काम बंद करने को कहा। इंजीनियरों से नजरन्दाज कर काम को पूरा किया।

 

 

 

 

Advertising