सेना ने आठ भारतीय जवानों के मारे जाने की पाकिस्तान की रिपोर्ट खारिज की

Thursday, Sep 29, 2016 - 10:02 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 38 आतंकियों को मारने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है और अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया दे रहा है। वहीं भारत ने भी इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया की भारतीय सेना के आठ जवानों के मारे जाने की रिपोर्ट निराधार हैं।

भारतीय सेना ने खारिज किया मीडिया रिपोर्ट का दावा
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग में आई उन रिपोर्टों को झूठा और निराधार बताते हुए गुरुवार को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई में आठ भारतीय जवान मारे गए और एक पकड़ा गया। भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि जहां तक पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग में भारतीय सेना के आठ जवानों के मारे जाने की रिपोर्ट का संबंध है, यह रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी और आधारहीन है।
 

ड़ॉन न्यूज के हवाले से आई खबर
सेना की यह प्रतिक्रिया डॉन न्यूज की उस खबर पर आई है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने तत्ता पानी में नियंत्रण रेखा पर भारत की गोलीबारी के जवाब में आठ भारतीय जवानों को मारा है और एक जवान को पकड़ लिया है। 

Advertising