डोकलाम विवाद के 1 साल बाद भारत-चीन फिर करेंगे सैन्य अभ्यास

Sunday, Dec 09, 2018 - 03:52 PM (IST)

बीजिंग: भारत और चीन आतंकवाद से लडऩे की अपनी क्षमताओं में सुधार लाने और आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए, करीब एक साल के अंतराल के बाद मंगलवार को दक्षिण पश्चिम चीनी शहर चेंगदू में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अभ्यास का उद्घाटन समारोह 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रेन गुओकियांग ने पिछले महीने कहा था, कि सातवें भारत-चीन साझा सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ में दोनों तरफ से 100-100 सैनिक हिस्सा लेंगे।

अभ्यास आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केन्द्रित होगा। वर्ष 2017 में दोनों देशों के बीच सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में करीब 73 दिन तक गतिरोध चलने के कारण यह अभ्यास करीब एक साल बाद हो रहा है। चीन के वूहान में इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग की अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच संबंध पुन: पटरी पर लौटे। कर्नल रेन ने कहा कि अभ्यास से दोनों सेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ावा मिलेगा और आतंकवाद से लडऩे की उनकी क्षमताओं में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि यह अभ्यास 23 दिसम्बर तक चलेगा।

Seema Sharma

Advertising