डोकलाम के बहाने भारत का हौंसला तौल रहा चीन !

Wednesday, Jul 19, 2017 - 03:50 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने अपनी हालिया गतिविधियों से परोक्ष तौर पर यह धमकी दी है कि वह भारत के नेतृत्व के लिए न सिर्फ सिक्किम, भूटान और कश्मीर घाटी में न सिर्फ सैन्य जमावड़े के जरिए परेशानी पैदा कर सकता है, बल्कि वह तिब्बत रीजन में लाइव सैन्य अभ्यास और मीडिया प्रचार का भी सहारा लेगा।

उधर, डोकलाम पठार पर भारतीय सैनिकों के साथ चीनी सेना के टकराव की वजह भू-राजनीतिक मजबूरियां हैं। चीन के सैन्य विवाद  का मकसद भूटान के साथ भारत के भू-राजनीतिक और सामरिक रिश्तों पर सवाल खड़े करना है। चीन पर नजर रखने वाले एक एक्सपर्ट के मुताबिक, वह इस खास रिश्ते के सैन्य पहलू को टिकाऊ बनाए रखने के लिए भारत की राजनीतिक इच्छाशक्ति को तौल रहा है। 

 
जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में परेशानी पैदा करने के मकसद से चीन के दखल के आरोप लगाया है। संयोग से चीन की ऐसी गतिविधियां ऐसे वक्त में सामने आई हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मई-जून-जुलाई में यूरोप, रूस, अमरीका और इजरायल के सफल दौर से भारत को भू-राजनीतिक स्तर पर लाभ हुआ है।

Advertising