Indo-China Tension: LAC पर चीन को जवाब देने के लिए भारतीय सेना को मिली कार्रवाई करने की छूट

Monday, Jun 22, 2020 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली: 15 जून को चीन की धोखेबाजी के कारण हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए। जिसके बाद भारतीय सेना ने अब अपने ‘ROE’ यानी 'रूल्स ऑफ इंगेजमेंट' में बदलाव किया है। और इस बदलाव के मुताबिक सैनिकों को अब LAC पर किसी भी तरह की कार्रवाई की खुली छूट है। जिसके तहत उन्हें बॉर्डर पर अब हथियार चलाने से लेकर गोलाबारी तक की छूट मिल गई है।

Anil dev

Advertising