ग्लोबल टाइम्स की आड़ में भारत को गीदड़भपकी दे रहा चीन, तीन दिन से ट्विटर पर कर रहा गुमराह

Friday, Jun 19, 2020 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली; पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिकों की शहादत से पूरा देश गुस्से में है। वहीं इस हिंसक झड़प के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।  वह प्रत्यक्ष तौर पर भले ही शांतिपूर्ण समाधान की बात कर रहा हो, लेकिन मीडिया के जरिए वह भारत को धमकाने में लगा हुआ है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली के टेबलायड न्यूजपेपर ग्लोबल टाइम्स ने सफेद झूठ बोलते हुए कहा कि हाल ही में घटी घटना के लिए भारत को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। तीन दिन वह ट्विटर पर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। आईए देखते हैं इस खास रिर्पोट में चीन ने क्या कहा। 

Anil dev

Advertising