EXCLUSIVE: मोदी की डिजिटल स्ट्राइक से चीन के निकले पसीने, 45 हजार करोड़ हुए स्वाहा

Thursday, Jul 02, 2020 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के कारण भारत सरकार ने टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी है। बैन होने वाले अन्य चीनी ऐप्स में यूसी ब्राउजर, फैशन वेंडर शाइन, कैम स्कैनर, शेयर इट और बाइडु मैप्स जैसे प्रसिद्ध ऐप्स भी हैं। वहीं चीन के प्रॉपगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया है कि पिछले महीने लद्दाख में सीमा पर झड़प के बाद भारत सरकार के चीन की 59 ऐप बैन करने से Tik Tok की पैरंट कंपनी ByteDance को 6 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। सिर्फ एक ऐप के बैन होने से अगर इतने नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है तो समझा जा सकता है कि 59 ऐप के बैन होने से चीन को कितना बड़ा आर्थिक झटका लगेगा। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट।

Anil dev

Advertising