कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीसरा देश बना भारत, मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के करीब

Monday, Jul 06, 2020 - 09:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना वायरस महामारी के दौर में एक और बुरी खबर यह है कि भारत अब दुनिया में कोविड-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। यहां एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,248 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,97,413 हो गई है। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतक संख्या 19,693 हो गई है। देश में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।  राहत की बात ये है कि इस महामारी से अब तक 4,24,433 लोग रिकवर हो चुके हैं। 


बता दें कि कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में पहले अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे स्थान पर था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले आने के कारण यहां रूस से अधिक मामले हो गये हैं। 

वहीं, वायरस के प्रसार को काबू करने के मद्देनजर असम और कर्नाटक जैसे राज्य चुनिंदा जगहों पर लॉकडाउन के साथ ही प्रतिबंधों को सख्ती से लागू कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में एक ही दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। 
 

vasudha

Advertising