मेडिकल वीजा बैन पर तिलमिलाया PAK, भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब

Sunday, May 07, 2017 - 09:25 AM (IST)

इस्लामाबाद: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तानी मैडीकल वीजा को बैन कर दिया है। सरकार ने यह कदम बिना किसी नोटिस के उठाया है। इसके तहत अब पाक नागरिकों का भारत में इलाज नहीं हो सकेगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार मैडीकल वीजा नियमावली में कई बदलाव करके वीजा प्रक्रिया में सख्ती बरतना चाहती है। मैडीकल वीजा बैन होने से हजारों पाकिस्तानी मरीज प्रभावित हो सकते हैं।

खबर यह भी है कि केंद्र सरकार पाकिस्तानी नागरिकों को मिलने वाले व्यापार, धार्मिक और तीर्थयात्रा वीजा पर समीक्षा करने का विचार कर रही है। बता दें कि अभी दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध अच्छे नहीं हैं क्योंकि पाक ने रॉ के एजैंट कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं इस मामले में पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को तलब किया। हालांकि, भारत की ओर से इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया। सूत्रों के मुताबिक, बंबावले इस वक्त भारत में हैं।

Advertising