अरुणाचल मुद्दाः चीन को भारत की दाे टूक, नाम बदलने से कुछ नहीं होगा

Thursday, Apr 20, 2017 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः अरुणाचल मुद्दे पर भारत ने चीन को करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और संयुक्त सचिव गोपाल बागले ने चीन को जवाब देते हुए कहा कि नाम बदलना या खोजना किसी क्षेत्र को वैध से अवैध नहीं कर सकता। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। वहीं कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर भारत का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान से काउंसलर उपलब्‍ध कराने के लिए 14 बार अनुरोध किया लेकिन कोई जवाब नहीं अाया। अब एक बार फिर उनसे इसकी अपील की गई है। हम उनके स्वास्‍थ्य की चिंता है और उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

पाकिस्तान लगातार दावा कर रहा है कि उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है अगर ऐसा है तो हम उसे देखना चाहते हैं। बागले ने प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अगले महीने प्रस्तावित है, इसमें आगे के मुद्दों पर काम किया जा रहा है। अमरीका में भारतवंशियों पर हो रहे हमलों पर भी विदेश मंत्रालय ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पिछले दिनों में हुए कुछ हमलों में 13 भारतीयों की मौत हुई है लेकिन इस संबंध में कोई अधिकारिक सूचना अभी हमारे पास नहीं है। वहीं एच1बी वीजा पर उन्हाेंने कहा कि जब अमरीकी सरकार उस पर कोई निर्णय लेगी, हम फिर उस पर अपना पक्ष रखेंगे।

Advertising