भारत और ब्रिटेन 28 फरवरी को ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम'' की करेंगे शुरुआत

Tuesday, Jan 17, 2023 - 01:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत और ब्रिटेन अगले माह ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम' की शुरुआत करेंगे, जो 18 से 30 वर्ष की आयु के डिग्री धारक भारतीय नागरिकों को दो साल तक ब्रिटेन में रहने और काम करने की अनुमति देगा। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस योजना की शुरुआत 28 फरवरी को की जाएगी।

15वीं भारत-ब्रिटेन विदेश कार्यालय मंत्रणा (एफओसी) के बाद यह जानकारी दी गई। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जबकि ब्रिटेन के दल की अगुवाई फिलिप बार्टन ने की। वह विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय में स्थाई अवर सचिव हैं। बार्टन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बातचीत की। जयशंकर ने बार्टन से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘बार्टन से रोडमैप 2030 के तहत हुई प्रगति और वैश्विक मुद्दों सहित हमारे बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।''

Parveen Kumar

Advertising