भारत और बांग्लादेश आतंकवाद का सफाया करने के लिए हैं कटिबद्ध: राजनाथ सिंह

Saturday, Nov 05, 2016 - 12:49 AM (IST)

नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत और बांग्लादेश आतंकवाद, चाहे वह जहां कहीं से पनपता हो, को उखाड़ फेंकने तथा मानव तस्करी एवं जाली नोट जैसी अन्य चिंताओं के समाधान के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री मोफज्जल हुसैन चौधरी माया की अगुवाई में वहां से आए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वोट के दौरान यह बात कही। उन्होंने पठानकोट और उरी आतंकवादी हमलों पर अपने देश की ओर से चिंता प्रकट की।   

पाकिस्तान की ओर परोक्ष इशारा करते हुए सिंह ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच इस बात पर कोई मतभेद नहींं है कि आतंकवाद कहां से पनपता है और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में उसका सफाया कैसे किया जाए। बांग्लादेश को उसकी जमीन से गतिविधियां चला रहे भारतीय उग्रवादी संगठनों पर उसकी कार्रवाई को लेकर धन्यवाद देते हुए सिंह ने कहा कि दोनों ही देशों के बीच मानव तस्करी एवं जाली नोट समेत चिंता के विभिन्न मुद्दों का हल करने पर आपसी समझ भी है। चौधरी माया नयी दिल्ली में हो रहे एशियाई आपदा जोखिम उपशमन सम्मेलन में बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे है। 

Advertising