भारत, जापान ने तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किए समझौते

Wednesday, Oct 18, 2017 - 08:44 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और जापान ने तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (टीआईटीपी) पर सहयोग ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार इस समझौते से भारतीय तकनीकी प्रशिक्षुओं को तीन से पांच साल के लिए रोजगार प्रशिक्षण के लिए जापान भेजने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

जापान सरकार के आंकड़े के अनुसार 2016 के अंत तक विभिन्न देशों के लगभग 230,000 तकनीकी प्रशिक्षु जापान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस सहयोग ज्ञापन पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृति गैस तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और जापान के स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्री कात्सू नोबो कातो ने कल हस्ताक्षर किया।

बयान के अनुसार टीआईटीपी पर समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के बीच कौशल विकास के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत होंगे। जापान में भारत के राजदूत सुजन आर. चिनॉय के अनुसार जापान के तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत की भागीदारी बढ़ाने की गुंजाइश है। 

Advertising