Ind Vs Aus World Cup 2023: पीएम मोदी के स्टेडियम में न पहुंचने पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये मज़ेदार मीम्स

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली :    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का रोमांचक मैच देखने दुनिया भर से फैंस इकट्ठा हुए वहीं बाॅलीवुड से लेकर राजनीती की बड़ी हस्तियां भी स्टेडियम में दिखाई दीं। अमित शाह से लेकर शाहरूख खान तक सेलेब्स मैदान में मौजूद है वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी के भी स्टेडियम में पहुंचने की आशंका है। 

मैच के शुरूआत में जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया ने 50 ओवर के मैच में 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया। इंडिया की पारी तो खत्म हो चुकी हैं वहीं फैन्स ने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं.

पीएम मोदी के स्टेडियम में न पहुंचने पर लोगों ने कई मजेदार मीम्स बनाए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 
 

मैच की बात करें तो शुभमन गिल ने 7 बॉल में 4 रन, रोहित शर्मा ने 31 बॉल में 47 रन, विराट कोहली ने 63 बॉल में 54 रन, श्रेयस अय्यर 3 बॉल में 4 रन, केएल राहुल 107 बॉल में 66 रन, रवीन्द्र जदेजा 22 बॉल में 9 रन, सूर्यकुमार यादव 24 बॉल में 15 रन, मोहम्मद शमी 10 बॉल में 6 रन और जसप्रीत बुमराह ने 3 बॉल में 1 रन बनाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News