भारतीय सेना की बढ़ी मजबूती, 6 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने की मिली मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 07:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के साथ-साथ थल सेना को भी अत्याधुनिक और घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 6 और अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने का निर्णय लिया है। रक्षा सौदों के बारे में निर्णय लेने वाली रक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च इकाई, रक्षा खरीद परिषद की आज रक्षा मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद सहित कुल 4600 करोड़ रुपए के सौदों को मंजूरी दी गई। 

सेना को मिलने वाला पहला लड़ाकू हेलिकॉप्टर
भारत ने 2 वर्ष पहले सितंबर 2015 में अमेरिका की बोइंग कंपनी से वायु सेना के लिए 22 एएच-64 हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए सौदा किया था। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार रक्षा खरीद परिषद ने सेना के लिए 6 अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद की मंजूरी दी है जिस पर 4168 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। सेना को मिलने वाला यह पहला लड़ाकू हेलिकॉप्टर होगा। इस सौदे में हेलिकॉप्टर में लगाए जाने वाले उपकरणों, हथियारों , कलपुर्जों और प्रशिक्षण का खर्च भी शामिल है। सेना ने मंत्रालय से 10 से अधिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की जरूरत बतायी थी हालांकि अभी केवल 6 हेलिकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News