चेन्नई में आयकर छापे में 1.25 करोड़ रुपए नकद और 5 किलो सोने की सिल्लियां हुईं बरामद

Wednesday, Mar 27, 2024 - 01:39 PM (IST)

चेन्नईः आयकर अधिकारियों ने चेन्नई के पार्क टाउन में दो आभूषण बनाने वाली इकाइयों से बड़ी मात्रा में नकदी और सोना जब्त किया। सोमवार रात की गई छापेमारी में 1.25 करोड़ रुपए नकद और पांच किलोग्राम सोने की सिल्लियां बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत 3.25 करोड़ रुपए है।

इस सूचना के आधार पर कि पार्क टाउन में तस्करी के सोने को नकदी के बदले बदला जा रहा है, आयकर अधिकारी सोमवार को एडपालयम स्ट्रीट में स्थित दो इकाइयों में पहुंचे और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उन्हें पांच किलो सोने की सिल्लियां और 1.25 करोड़ रुपए नकद मिले। चूंकि इकाइयों में मौजूद व्यक्तियों के पास नकदी और सोने के वैध दस्तावेज नहीं थे, इसलिए उन्हें जब्त कर लिया गया। आयकर विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है।

jyoti choudhary

Advertising