लालू परिवार को आयकर विभाग ने दिया बड़ा झटका

Saturday, Oct 07, 2017 - 11:23 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को आयकर विभाग ने एक ओर बड़ा झटका दिया है। पटना के दानापुर और फुलवारी शरीफ में स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव की तीन संपत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया।

सूत्रों के अनुसार फुलवारीशरीफ मौजा सगुना में राबड़ी देवी के नाम पर 2.5 डिसमिल जमीन है। यह जमीन लालू यादव के घरेलू नौकर ललन चौधरी ने राबड़ी देवी को जनवरी 2014 में दान में दी थी। दानापुर धन्नौत में ललन चौधरी ने ही 7.5 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद की पुत्री हेमा यादव को फरवरी 2014 को दान में दी।

यह भी पढ़े- रेलवे होटल टेंडर घोटाला : CBI ने तेजस्वी से की पूछताछ

बता दें कि आईआरसीटीसी होटल घोटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से गुरुवार और शुक्रवार को सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई। दोनों को सीबीआई के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। बिहार की राजनीति राजद परिवार पर लगे आरोपों के चलते गरमाई हुई है। विरोधियों द्वारा लगातार लालू परिवार पर निशाना साधा जा रहा है।  

Advertising