आयकर विभाग दिल्ली में कर सकता है लालू प्रसाद से पूछताछ

Thursday, Aug 31, 2017 - 11:41 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की बेनामी संपत्ति को लेकर आयकर विभाग लगातार उन पर शिकंजा कसे हुए है। आयकर विभाग जल्द ही लालू प्रसाद से पूछताछ करने के लिए उन्हें दिल्ली बुला सकता है। इससे पहले पटना में स्थित विभाग के अॉफिस में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ हुई। लालू परिवार लगातार अपनी बेनामी संपत्ति के कारण की जा रही पूछताछ की मार झेल रहा है।

सूत्रों के अनुसार विभाग लालू प्रसाद या परिवार के किसी अन्य सदस्य को भी पूछताछ के लिए दिल्ली बुला सकता है क्योंकि मंगलवार हुई पूछताछ से विभाग संतुष्ट नही है। कुछ सवालों पर तेजस्वी और राबडी देवी ने हां-ना में जवाब दिए और कुछ सवालों पर वह खामोश रहे। इन्हीं कारणों के चलते विभाग द्वारा दोबारा पूछताछ की जा सकती है।

लालू यादव को दिल्ली बुलाने के पीछे एक बड़ी वजह आयकर कार्यालय के बाहर जमा हुई भीड़ को भी बताया जा रहा है। राजद समर्थकों की भीड़ कार्यालय के बाहर जमा होनी शुुरु हो गई थी जबकि पूछताछ की खबर किसी को नही थी। इसी कारण तेजस्वी की गाड़ी को निकालने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

Advertising