जाधव मामले में इस वकील ने 1 रुपए में उड़ा दी पाक की धज्जियां

Thursday, May 18, 2017 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को कथित जासूसी मामले में सुनाई गई मौत की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। भारत की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव केस की पैरवी की थी। भारत ने इस मामले में पाकिस्तान के आरोपों को गलत बताया था और कुलभूषण जाधव की जल्द रिहाई की मांग की थी। न्‍यायालय का फैसला आने के बाद ट्विटर पर भारत के वकील हरीश साल्‍वे की तारीफ हो रही है।


लोगों ने केंद्र सरकार से साल्‍वे को सम्‍मान दिए जाने को कहा। अरविंद कुमार ने लिखा कि हरीश साल्वे जी को धन्यवाद, आपने बहुत अच्छी तरह से कूलभूषण जाधव का पक्ष रखा। एक चुटकुला खूब शेयर हो रहा है कि 1 रुपए में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने वाले हरीश साल्वे जी भारत के पहले वकील बने। आश्चर्य मत करना अगर हमारे देश के सिकुलर्स साल्वे जी को हाइपर नेशनलिस्ट घोसित करके उनका बॉयकॉट कर दें। हरीश साल्वे जी 125 करोड़ देशवासी अपनी 250 करोड़ भुजाओं से आपको नमन करते हैं। 

 

Advertising