चिदंबरम ने जेतली से पूछा, भाजपा सरकार में घुसपैठ, मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा क्यों?

Monday, Apr 22, 2019 - 11:54 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान पर पी चिदंबरम की हालिया टिप्पणियों को लेकर अरुण जेतली द्वारा उनकी आलोचना पर पलटवार करते हुए कांग्रेसी नेता ने सोमवार को कहा कि केन्द्रीय मंत्री को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए कि भाजपा सरकार में घुसपैठ, घुसपैठियों एवं मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा क्यों है। जेतली ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम के इस बयान की निंदा की थी कि भारत को पाकिस्तान के प्रति ‘‘अपने व्यवहार को बदलना'' चाहिए।

जेतली ने कहा था, ‘‘पी चिदंबरम भारत से अपना व्यवहार बदलने के लिए कहकर पाकिस्तान का पक्ष क्यों ले रहे हैं? क्या हम आतंकवाद के पीड़ित बने रहें और कुछ नहीं करें?'' जेटली पर पलटवार करते हुए चिदंबरम ने कहा कि उन्हें कांग्रेस का घोषणापत्र पढना चाहिए जिसमें आतंकवाद खत्म करने तथा आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए कड़े कदम उठाने तथा बिना कोई समझौते वाला रुख का वादा है। 

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘जेतली जी बताइए कि भाजपा सरकार में 2018 में घुसपैठ, घुसपैठियों और मृतकों (आम नागरिक और सुरक्षा बल) की संख्या सबसे ज्यादा क्यों है?''

 

 

Pardeep

Advertising