VIDEO: यहां रोज सुबह 52 सेकंड के लिए ''थम'' जाते हैं लोग, नहीं हिलता कोई अपनी जगह से

Thursday, Aug 31, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली- तेलंगाना के एक छोटे-से कस्बे में रोज 52 सेकंड के लिए लोग जहां होते हैं वहीं थम जाते हैं। देश में एक तरफ जहां देशभक्ति, राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय गान को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि ये अनिवार्य होने चाहिए या नहीं। वहीं दूसरी ओरइस कस्बे में  राष्ट्र के सम्मान के लिए 52 सेकंड के लिए लोग जहां है वहीं खड़े हो जाते हैं। करीमनगर जिले का कस्बा जम्मीकुंटा देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है।

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक कस्बे में करीब 16 लाउडस्पीकर लगे हुए हैं और इनमें रोज सुबह 8 बजे राष्ट्रगान बजाया जाता है और लोग जहां होते हैं, वहीं पर सावधान अवस्था में खड़े हो जाते हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो सल्यूट करते हुए खड़े होते हैं। इसकी शुरुआत इसी साल 15 अगस्त को की गई थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जारी हुआ है। हालांकि किसी को यहां बाध्य नहीं किया जाता, सभी खुद ही स-सम्मान खड़े होते हैं।

Advertising