तमिलनाडु में नया PCC प्रमुख नियुक्त करेगी कांग्रेस

Sunday, Jun 26, 2016 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख ई.वी.के.एस. एलनगोवन का इस्तीफा पार्टी हाई कमांड द्वारा स्वीकार किए जाने के साथ कांग्रेस इस राज्य के लिए नया पीसीसी प्रमुख नियुक्त करने को तैयार है। एलनगोवन ने विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राज्य पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया, ‘‘ एलनगोवन ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।’’ द्रमुक नीत गठबंधन के तहत कांग्रेस ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह केवल आठ सीटों पर जीत हासिल कर सकी और समझा जाता है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी नतीजों पर अपनी नाखुशी जाहिर की है।
 
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर विचार किया जा रहा है जिनमंे चिदंबरम के वफादार और चेन्नई के पूर्व डिप्टी मेयर कराते त्यागराजन, एमजीआर के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे सू. तिरनवुकरासर और पूर्व लोकसभा सांसद मणिका टगौर के नाम शामिल हैं। 
 
Advertising