कांग्रेस पर BJP का पलटवार-राहुल के गले लगने वाले पोस्टर लगवा, लिखी ये बात

Monday, Jul 23, 2018 - 09:00 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सबसे बड़ी संसद लोकसभा में अपने भाषण के दौरान गले लगाने को लेकर पोस्टर वार शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस ने रविवार को मुंबई में जगह-जगह अपने राहुल द्वारा प्रधानमंत्री को गले लगाने का पोस्टर लगाया और दावा किया कि वह लोगों को बताना चाहती है कि समाज में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं आज दिल्ली भाजपा विधायक और डीएसजीएमसी महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसके जवाब में दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टरों पर राहुल गांधी और उनके परिवार से 1984 के वक्त में फैलाई गई नफरत को मिटाने की बातें लिखी गई है।
 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मोदी सरकार के विरुद्ध तेदेपा के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री को गले लगा लिया था, उसके बाद टेलीविजन चैनलों पर यह वीडियो खूब नजर आने लगा। इसके बाद कांग्रेस के मुंबई प्रमुख संजय निरुपम ने कहा कि मुझे अखबारों में प्रकाशित गले मिलने की तस्वीर पसंद है। अतएव मैंने फैसला किया कि यह संदेश खूब फैलना चाहिए। इसलिए मैंने मुंबई में राहुल के गले मिलने वाले पोस्टर लगाए।

 

Seema Sharma

Advertising