नवरात्रों में श्रद्धालुओं को ऐसे होंगे माता के दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 08:50 PM (IST)

कालका में आगामी नवरात्रों को लेकर उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल काली माता मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवरात्रों में मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाकर ई टोकन प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही उन्हें माता के दर्शन करवाए जाएंगे। मंदिर सचिव पृथ्वीराज ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नियम व शर्तों के साथ ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मंदिर के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन करवाने के बाद श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।

व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिग-जैग कतारों की व्यवस्था और उचित दूरी बनाए रखने के लिए मैट भी बिछाए जाएंगे। दर्शन करने के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालु मंदिर में केवल प्रसाद लेकर जाएंगे व माता को दिखाकर अपने साथ ही वापस लेकर जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News