''मम्मा, आरिफ अंकल ने मेरे साथ...'' स्कूल वैन में 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, हैवानियत से सदमे में आई बच्ची

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन चालक मोहम्मद आरिफ पर चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल ले जाते समय वैन में दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। बच्ची की आपबीती सुनने के बाद मां ने साहस दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल प्रबंधक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

मासूम की दर्दनाक आपबीती- 

हरदोई के कोतवाली देहात की रहने वाली एक महिला अपनी चार साल की बेटी के साथ इंदिरा नगर में रहती हैं। उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला इंदिरा नगर के एक नामी स्कूल में कराया था और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार ने बच्ची के लिए स्कूल वैन की व्यवस्था की थी। 14 जुलाई को जब बच्ची दोपहर में स्कूल से घर वापिस आने के बाद काफी डरी हुई और परेशान थी। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा था और वो लगातार रो रही थी। डॉक्टर के पास उसे दिखाने के बाद प्राइवेट पार्ट में जख्म की पुष्टि हुई। इसके बाद बच्ची ने रोते हुए अपनी मां को बताया कि  सुबह स्कूल ले जाते समय वैन चालक मोहम्मद आरिफ ने उसके साथ 'शैतानी' की। बच्ची ने बताया कि आरिफ अंकल ने उसके साथ गंदी हरकत की थी। मां के अनुसार उस समय वैन में बच्ची अकेली थी। यह सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।

PunjabKesari

स्कूल की लापरवाही और आरोपी की धमकी-

मां ने तुरंत स्कूल पहुंचकर प्रबंधक संदीप कुमार से शिकायत की लेकिन  स्कूल द्वारा इस कोई एक्शन नहीं लिया गया। जब मां ने आरोपी चालक आरिफ से बात की तो उसने धमकी दी कि अगर इस मामले को आगे बढ़ाया तो बच्ची को गायब कर देगा और पूरे परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आरोपी की धमकियों के बावजूद मां ने हार नहीं मानी और गुरुवार को इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बद से बदतर हुए यमुना के हालात, नदीं में बैक्टीरिया का स्तर 4000 गुना ज़्यादा, खतरे में आया जलीय जीवन

पुलिस की त्वरित कार्रवाई-

बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और वैन चालक मोहम्मद आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। मामले की जांच एसपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर आरोपी चालक आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा में भक्तों की उमड़ी भीड़, 6,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना, कुल आंकड़ा 2.75 लाख के पार

मासूम अभी भी सदमे में- 

पुलिस के अनुसार दुष्कर्म के दौरान बच्ची ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारपीट कर डराया, जिस वजह से मासूम बच्ची अभी भी सदमे में है और दहशत में जी रही है। बच्ची ने बहुत मुश्किल से अपनी मां को आपबीती बताई जिसके बाद यह जघन्य मामला सामने आया। पुलिस के लिए वैन की बरामदगी अहम है क्योंकि घटना उसी में हुई। एसीपी के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसके आधार पर वैन की तलाश की जा रही है। पुलिस को शक है कि आरिफ पहले भी अन्य बच्चियों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर चुका हो सकता है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News