कोरोना लाॅकडाउन के बीच लद्दाख प्रशासन का अनूठा प्रयास, बजुर्गों को डोर-टू-डोर दे रही पेंशन

Saturday, Apr 04, 2020 - 03:14 PM (IST)

लद्दाख: पूरे भारत की तरह जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी कोरोना वायरस संकट को लेकर लाॅकडाउन है। लोगों को सुरक्षित रखने का सरकार का यह तरीका है पर ऐसे में लोगों को परेशाानियों से दूर रखने के लिए भी सरकार पूरे प्रयास कर रही है। इसका उद्ाहरण लद्दाख में देखने को मिला। प्रशासन बजुर्गों को उनके घरों के दरवाजे पर जाकर पेंशन देने का काम कर रहा है।


शनिवार को यूनियन टेरेटरी में पोस्ट आफिस कर्मचारियों ने इस काम को अंजाम दिया। उन्होंने इस बात का पूरा प्रयास किया कि सीनियर सीटिजनस को पेंशन पाने में परेशाानी न हो। रवि शंकर प्रसाद ने अपने टवीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है और कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत की जंग कामयाब होगी। यूटी में कोरोना के नौ मामलों में सुधार हुआ है।
 

Monika Jamwal

Advertising