लापरवाही : कटड़ा में अवैध रेहडिय़ों-फडिय़ों की भरमार, हर दिन जाम की स्थिति

Friday, Jan 04, 2019 - 04:44 PM (IST)

कटड़ा(अमित):मां वैष्णो देवी यात्रा के मुख्य पड़ाव आधार शिविर कटड़ा में इन दिनों अवैध रेहडिय़ों व फडिय़ों की संख्या में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रशासनिक कार्रवाई न के बराबर होने के चलते इन रेहड़ी व फड़ी चालकों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इन अवैध रेहड़ी व फड़ी चालकों को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती। जब भी प्रशासनिक टीम अवैध चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सड़कों पर उतरती है तो ये चालक भाग खड़े होते हैं। प्रशासनिक कार्रवाई खत्म होने के कुछ समय ही बाद ये पुन: सड़कों पर आ जाते हैं।

 

चाहे जम्मू रोड हो या पैंथल रोड, मुख्य बाजार हो या बाण गंगा मार्ग, काऊंटर नं.-2 हो या मुख्य बस स्टैंड, इन स्थलों पर अक्सर भारी संख्या में अवैध रेहड़ी चालक  दिखाई देते हैं। इन अवैध रेहड़ी व फड़ी चालकों के कारण सड़क पर हर दिन जाम की समस्या बन जाती है, जिससे यातायात व्यवस्था भी काफी हद तक प्रभावित होती है।

 

इस संबंध में बात करते हुए स्थानीय निवासी राकेश कुमार, रमेश सिंह, ओम प्रकाश, दीपक सिंह, विक्की शर्मा ने बताया कि कई बार इस संबंध में कार्रवाई हेतु प्रशासन को सूचित किया गया, परंतु हर बार आश्वासन देकर टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि इन अवैध रेहड़ी व फड़ी चालकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढऩे के चलते स्थानीय व्यापार भी काफी हद तक प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इन अवैध रेहड़ी व फड़ी चालकों को खदेडऩे के लिए ठोस इंतजाम करना चाहिए।

shukdev

Advertising