जयपुर में स्टंट का खतरनाक शौक पड़ा भारी, पुलिस ने जब्त की बाइक और ठोका जुर्माना
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक और खतरनाक स्टंट का मामला सामने आया है। एक युवक ने तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए सड़क पर जानलेवा स्टंट किया, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाइक को एक पहिए पर खड़ा कर स्टंट कर रहा है। साथ ही अन्य बाइक सवार भी वहां रेस लगा रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही जयपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। स्टंट करने वाले युवक की पहचान कर उसकी बाइक जब्त कर ली गई और ₹6,500 का चालान भी काटा गया। पुलिस ने कहा कि ऐसे खतरनाक स्टंट से न केवल स्टंट करने वाले की बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ती है।
स्टंट का बढ़ता ट्रेंड बना चिंता का विषय
देशभर में बाइक स्टंट करने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए युवा जान की बाजी लगा देते हैं। रोजाना ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें युवक गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या जान तक गंवा देते हैं।