J&K में बर्फबारी के कारण बनी खतरनाक स्थिति, सड़क पर फिसलने लगीं गाड़ियां, यातायात हुआ प्रभावित

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में रविवार को बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है, जिससे सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। बर्फबारी के बाद घाटी के ज़्यादातर हिस्सों में तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। इस बर्फबारी के कारण स्थिति काफी खतरनाक हो गई है। यहां पर पर्यटकों की गाड़ियां फिसलते हुए दिखाई दे रही हैं। गनमीत यह है कि अभी तक किसी हादसे की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

बर्फबारी के कारण कश्मीर के जिला राजोरी और पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाली मुगल रोड पर एहतियात के तौर पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इसके अलावा, कश्मीर को लेह से जोड़ने वाला सिंथन मार्ग और किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

PunjabKesari

मौसम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस कश्मीर की ओर पर्यटकों और यात्रियों को यात्रा एडवाइजरी फालो करते हुए ट्रैवल करने की सलाह दी है। वहीं बंगस घाटी में सुबह से शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला रुक-रुक जारी रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News