दिल्ली में कोविड-19 के 628 नए मामले, 3 और मरीजों ने तोड़ा दम

Monday, Jun 27, 2022 - 10:13 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले मिले और दैनिक संक्रमण दर 8.06 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। वहीं संक्रमण से आज तीन मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,32,026 तक पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,256 हो गई है। 

गौरतलब है कि विभाग ने रविवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था। शनिवार को दिल्ली में कोविड​​-19 के कारण छह मरीजों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शुक्रवार को 1,447 कोविड मामले मिले थे, एक मरीज़ की मौत हुई थी और संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत थी। 

Pardeep

Advertising