5 साल में हमने 3 बार की एयरस्ट्राइक, तीसरी की जानकारी नहीं दूंगा: राजनाथ सिंह

Saturday, Mar 09, 2019 - 07:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग सेंटर पर एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीति गरमा गई है। सेना की कार्रवाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गई है। वहीं इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 5 साल में भारतीय सेना ने 3 बार एयर स्ट्राइक हुई लेकिन वह सिर्फ दो की ही जानकारी देंगे। 


राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के मेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों में भारतीय सेना ने तीन बार सीमा पार जाकर एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि वह दो एयर स्ट्राइक की जानकारी तो देंगे लेकिन तीसरी स्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं बताएंगे। 

इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को बचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सबूत गांमने वाले ओसामा को जी कहते हैं। राजनाथ सिंह ने एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को लेकर कहा कि वीर लाशें नहीं गिना करते हैं। 

vasudha

Advertising