प्रधानमंत्री इमरान ने चीन में अलापा कश्मीर राग

Monday, Apr 29, 2019 - 11:45 AM (IST)

 

बीजिंग/इस्लामाबादः बीजिंग में चल रहे पाकिस्तान एंड चाइना इनवेस्टमेंट फोरम में रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य चीनी नेताओं के साथ कश्मीर मुद्दे पर बातचीत की है। उन्होंने एक बार फिर से चीन को इसमें खींचने की कोशिश की व उम्मीद जताई कि उनके और भारत के बीच चुनाव बाद संबंधों में सुधार आएगा। खान ने रेडियो पाकिस्तान पर कहा, 'हम अपने पूर्वी पड़ोसी के साथ एक शिष्ट संबंध स्थापित करना चाहते हैं और इस बात की संभावना है कि हम कश्मीर मुद्दे को बातचीत से सुलझा लेंगे। चीजों में सुधार होगा।'

खान ने चीनी राष्ट्रपति से ऐसे समय पर मुलाकात की है जब चीन आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने को लेकर अपने रुख पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के दबाव में पुनर्विचार कर रहा है। चीन अकेला ऐसा देश है जो पाकिस्तान के समर्थन में है। शी ने खान के साथ काफी लंबी बातचीत की और उन्होंने पाकिस्तान को चीन का हर परिस्थिति में साथ देने वाले रणनीतिक सहयोगी करार दिया है। यह बीजिंग का संकेत हो सकता है कि वह खान को मसूद अजहर पर नकेल कसने के लिए राजी करे। चीन ने पाकिस्तान को यह सुनिश्चित किया है कि वह हर मुश्किल समय में उसका समर्थन करेगा।

चीनी नेता आमतौर पर आश्वासनों और वित्तीय सहायता के जरिए कठिन कदमों को नम्रता मे बदल देता है। बैठक के बाद चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा, 'बेशक अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय परिस्थितियों बदल जाएं लेकिन चीन पाकिस्तान को उसकी संप्रभुता और राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करने में मजबूती से समर्थन, राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल विकास का मार्ग चुनने, आतंकवादी और चरमपंथी ताकतों से मुकाबला करने, बाहरी वातावरण से सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में एक रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा।'

Tanuja

Advertising