भारत से डरे इमरान खान, कहा- LoC पार न करें पाकिस्तानी, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

Saturday, Oct 05, 2019 - 11:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर मुद्दे को लेकर बार-बार भारत को गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अब डर सताने लगा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उनकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। 

इमरान ने शनिवार को ट्वीट कर कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों में लगे हुए आतंकियों की पैरवी की। उन्होंने लिखा कि अगर कश्मीरियों की मदद करने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई भी LoC पार करता है तो भारत दुनिया के सामने उसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद करार देता है। यही नहीं उसने दावा किया कि  कश्मीर में दो महीने से लोग अमानवीय हालत में रहने को मजबूर हैं। 

बता दें कि इससे पहले भी इमरान खान ने पाकिस्तानियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे जिहाद के लिए कश्मीर नहीं जाएं, क्योंकि इससे कश्मीरियों को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान से कोई जिहाद के लिए भारत जाएगा...तो वह कश्मीरियों के साथ अन्याय करने वाला पहला व्यक्ति होगा, वह कश्मीरियों का दुश्मन होगा। 

vasudha

Advertising