Delhi election-इमरान के मंत्री का ट्वीट-दिल्ली में हराओ मोदी को, केजरीवाल ने दिया जवाब

Friday, Jan 31, 2020 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा पाकिस्तान में भी होने लग गई है। पाकिस्तान में भाजपा को हराने की मांग उठी है। दिल्ली चुनाव के बहाने इमरान खान के बौखलाए मंत्री ने ट्वीट किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में मत आने देना। पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नॉलजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट किया कि भारत में मोदी को हारना चाहिए। चौधरी ने ट्वीट किया कि भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। वह इस वक्त अन्य राज्य के चुनाव (दिल्ली) हारने के प्रेशर में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संसोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश-दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।

केजरीवाल ने दिया जवाब
फवाद के ट्वीट पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली चुनाव भारत का आंतरिक मामला है। नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले NCC परेड में कहा था कि भारत में इतना दम है कि वो युद्ध में पाकिस्तान को 10 दिन में धूल चटा सकता है।

Seema Sharma

Advertising